पानी में करंट की चपेट में आने से कक्षा 5वीं के छात्र की हुई मौत, पुलिस ने जांच शुरू की…
रिर्पोट-अमर शदान
जशपुर– वियो-जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में करंट लगने से छात्र की मौत हो गई. छात्र नदी किनारे मवेशी चरा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. परिजनों के मुताबिक नदी में मछली पकड़ने के लिए खुले में तार लगाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना बगीचा नगर पंचायत के भट्टी कोना वार्ड की जहाँ से हो कर दोड़की नदी गुजरती है. इस नदी के पानी उपयोग ग्रामीण रोजमर्रा के काम में किया करते है , साथ ही सिंचाई में भी इसका उपयोग किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, भट्टीकोना वार्ड का रहने वाला छात्र कलिंदर यादव, जो की 5वीं कक्षा में पढ़ाई करता था, वह अपने मवेशियों को चराने नदी किनारे आया हुआ था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है की, मछली पकड़ने के लिए नदी के पानी में करंट प्रवाहित किया गया था जिसकी वजह से हादसा हुआ है.
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पास के खेत में सिंचाई करने के लिए मोटर लगाई गई थी जिसके तार खुले थे. इसलिए दुर्घटना हुई है, मामले में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।