
दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
घंटाघर इलाके में और अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जहां पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ महिलाएं धरना- प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि राजधानी में अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की खबर नहीं है.
शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार,’कहा अभी माहौल ठीक नहीं’
और स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी पुलिस एहतियातन हाई अलर्ट पर है. पुलिस सभी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में है और संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
वहीं यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि नई दिल्ली की सीमा से जुड़े शहरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीनियर पुलिस अफसरों को फील्ड में गश्त करने, संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.