
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आज कल मोदी से कापी नाराज हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे पर होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च पर मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रप भारत की सरजमी के इस्तेमाल अपने चुनाव के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही वह मोदी के इस फैसले से काफी नाराज भी हैं। इसी के बीच में खबरे आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भोज का आयोजन किया है जिसमें शामिल होने से अधीर रंजन चौधरीने मना कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से भारत को क्या फायदा होने वाला है. फिर भी भारत ‘नमस्ते ट्रंप’ कर रहा है. मोदीजी करोड़ों रुपए खर्च कर ट्रंप को खुश करने में लगे हैं. ट्रंप का कहना है कि मोदीजी ने उनकी सभा में एक करोड़ लोगों के स्वागत की बात की है. आखिर इन सबकी जरूरत क्या है? ट्रंप कोई भगवान श्री राम तो है नहीं, जो करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. ट्रंप भारत दौरे का इस्तेमाल अपने चुनावी लाभ के लिए कर रहे हैं. अमेरिका में ढेरों गुजराती रहते हैं. ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि इस दौरे पर भारत से कोई सौदा होने वाला नहीं है.