कोरोना की तबाही ने बढ़ा दी सोने की चमक, निवेशकों की पहली पसंद बना गोल्ड

चीन में कोरोना वायरस  के कारण आर्थिक तबाही की आशंकाओं के बीच सोने की चमक बढ़ गई है. पीली धातुओं के प्रति निवेशकों  का आकर्षण बढ़ने से सोने का भाव शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सात साल की ऊंचाई पर चला गया, जबकि भारत में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया.

सोने की चमक

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इधर अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजारकॉमेक्स पर सोने का भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जो कि फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

निवेशकों की पहली पसंद बना गोल्ड – 

कमोडिटी विशेषज्ञ और केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती रहने की आशंकाओं से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है. ऐसे में सोना उनके लिए निवेश का पसंदीदा साधन बन गया है.

Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, खरीददारी करना कितना सही

एमसीएक्स पर शुक्रवार को रात 10.08 बजे सोने के अप्रैल वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 504 रुपये की तेजी के साथ 42,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.

LIVE TV