Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, खरीददारी करना कितना सही

Gold-Silver Price Today : बीते दिन यानी बुधवार को ही सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. आपको बता दें कि बुधवार को सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. जिससे सोना और चांदी खरीदने वाले ग्राहकों की चिंता बढ़ गयी है. ऐसे समय में खरीददारी करना कितना सही होगा और कितना गलत ये कुछ जानकारों ने साझा किया है.

Gold-Silver Price Today

आज क्या है सोना-चांदी का भाव-

चांदी  ने क्रमश: 1,614 डॉलर प्रति औंस और 18.40 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को छू लिया था. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडटी एक्सचेंज पर सोना अभी तक के ऐतिहासिक ऊंचाई  41,619 रुपये पर पहुंच गया.

वहीं चांदी ने भी 47,710 रुपये के ऊपरी स्तर को छू लिया. सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आज यानि गुरुवार (20 फरवरी 2020) के कारोबार में सोने-चांदी में किस तरह की रणनीति बनानी चाहिए. आइए देश के दिग्गज जानकारों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं.

Petrol-Diesel Price Today : जानिए आज कितना बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

क्या कहते हैं जानकार-

जानकारों की मानें तो आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 41,100-41,380 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,650 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 41,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

वहीं चांदी मार्च वायदा में 47,600 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,900-47,250 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 47,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

LIVE TV