आखिर क्यों एनसीपी के नेता ने CM योगी को बताया “जनरल डायर”?

नागरिकता कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस इस समय बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. आज एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक ने CM योगी के दिए बयान कि “मरने के लिए आयेंगे तो जिन्दा कैसे जायेंगे” पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी के CM योगी एक जनरल डायर की तरह बात कर रहे हैं. नवाब मलिक ने CM योगी पर निशाना साधते हुए कहा है कि CM योगी ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाकर बेहद शर्मनाक काम किया है.

नवाब मलिक

एक बटन में बदल जाएगी सरकार-

नवाब मलिक का कहना है कि प्रदर्शन करना जनता का अधिकार है लेकिन इस बात को नजरअंदाज करते हुए यूपी पुलिस ने प्रोटेस्ट करने वालों पर गोलियां चलवाईं जो बेहद शर्मनाक है.

भारत की ऐसी डेस्टिनेशन्स जहां कम बजट में भी जा सकते हैं अपने पार्टनर के साथ, आज ही करें प्लान

मलिक का कहना है कि योगी अपने बयान से क्या साबित करना कहते हैं कि जो भी सरकार के  आवाज उठाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसलिए योगी जनरल डायर बनने की कोशिश न करें ये लोकतंत्र है. और लोकतंत्र में एक बटन से सरकारें बदल जाती हैं. अब जब चुनाव होगा तो इसका जवाब जनता देगी.

LIVE TV