जिलाधिकारी ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनेरी झील में स्पी़ड बोट की शुरुआत की, लेकिन…

रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग द्वारा सीमान्त क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 11.80 लाख की धनराशि से क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनेरी झील में स्पीड बोट का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारम्भ किया ।

जिलाधिकारी

नौकायन स्पीड बोट का संचालन बालिकाओं के उत्साहवर्धन व पर्यटन के क्षेत्र में नौजवान युवतियों को एक बेहतर दिशा मिले इसी उद्देश्य से साहसिक जल क्रिड़ा का प्रारम्भ किया गया तथा आगामी चार धाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये नौकायन का लुप्त स्थानीय लोगों के साथ- साथ देशी- विदेशी पर्यटक भी ले सकेगें ।

PM मोदी और शाह को ओवैसी ने दी चुनौती, कहा ‘अगर हिम्मत है तो..’

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक रावत ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है मनेरी स्टेज प्रथम व स्टेज द्धितीय में नौकायन प्रारम्भ करने की जो तस्वीर मन में थी वो धीरे – धीरे कार्य रूप में पाणित हो रही है जोशियाड़ा झील में नौकायन प्रारम्भ करने के बाद आज मनेरी झील में विधिवत रूप से जल क्रीड़ा का आरम्भ किया गया है।

साहसिक पर्यटन को नई दिशा मिले इसी उद्देश्य से सरकार निरन्तर इस ओर प्रयास कर रही है तथा नौजवान युवक- युवतियां पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराके स्वंय के प्रयास से इस ओर रोजगार प्राप्त कर सकते है । उन्होनें कहा कि क्षेत्र में अनेक ऐसे स्थान है जहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीघ्र कार्य किया जायेगा, जिससे बेरोजगार नौजावनों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें ।

LIVE TV