POCO X2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, कीमत 15,999 रुपये से शुरू

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शओमी ने अपने स्वतंत्र ब्रांड पोको ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO X2 लांच कर दिया है. कंपनी ने POCO X2 का  6जीबी प्लस 64जीबी कॉन्फिगरेशन वाला एक्स2 स्मार्टफोन 15,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है.

POCO X2

दो वैरीएंट में मिलेगा POCO X2-

शओमी कंपनी का स्मार्टफोन POCO X2 फोन दो अन्य स्टोरेज कॉन्फिगरेशन क्रमश: 16,999 और 19,999 में भी उपलब्ध है. दो साल पहले 2018 में लॉन्च हुए पोको एफ1 के बाद यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है.

इस कीमत से शुरू हुई Xiaomi Redmi 8 की सेल, जानें इसकी खासियत

मिलेगा 27 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट-

LIVE TV