हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में जा घुसी वैगन-आर, एक युवक की मौत, ट्रक का ड्राइवर व कंडक्टर घायल

REPORT-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

मसूरी थाना एरिया के नेशनल हाईवे के डासना पुल के ऊपर खराब खड़े हुए ट्रक के पास खड़े एक युवक को गाजियाबाद से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ा हुआ युवक दूर जा गिरा। आनन-फानन में घायल युवक को ट्रक का ड्राइवर व कंडक्टर घायल अवस्था में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कार सवार युवक मौके का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में जा घुसी वैगन-आर, एक युवक की मौत, ट्रक का ड्राइवर व कंडक्टर घायल

मसूरी के डासना पुल के ऊपर नेशनल हाईवे पर गाजियाबाद से आ रही रहे एक तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी और उसकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई नूर हसन का आरोप है कि मृतक हासिम की गाड़ी पर लेबर का कार्य करता था। जिसको ड्राइवर रिजवान और कंडक्टर जहांगीर के साथ डासना पुल के ऊपर खराब खड़ी गाड़ी के पास खड़ा था। इसी बीच गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मेरे भाई 42 वर्षीय अनवार को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद ड्राइवर रिजवान और कंडक्टर जहांगीर ने घायल अवस्था में तुरंत ही घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने गाजियाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मेरे भाई की मौत हो गई और कार सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

किंग कोबरा का पेड़ में धूप लेते हुये वीडियो वायरल, देखने वालों की लगी भीड़

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे के डासना पुल के ऊपर खराब खड़े ट्रक के पास खड़े अनवार निवासी ढवारसी को एक तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी सवार ने जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचा गया और घायल अवस्था मे युवक को ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की सहायता से घायल को नजदीकी हॉस्पिटल भर्ती कराया.

जहां घायल की हालत गंभीरता को देखते हुए उसे गाजियाबाद रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान घायल  युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है । जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV