यूपी के हमीरपुर में आग का गोला बना ट्रक, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले में आज एक ट्रक आग के गोले में तब्दील होकर धूं धूं कर जल उठा. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक विद्युत् हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. देखते ही देखते उसमे आग लग गयी और आनन फानन में ट्रक डाइवर और कंडक्टर में ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई.

ट्रक में लगी आग

मौके में जमा हुए स्थानीय लोगो ने ट्रक की आग को बुझाने की कोशिशें भी की लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुचने तक ट्रक जल कर कबाड़ बन चुका था.

मामला हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत कस्बे का है. जहां एक ट्रक रास्ते मे नींचे लटक रही हाई टेंशन विद्युत् लाइन की चपेट में आ गया और देखते देखते वो आग के गोले में तब्दील हो गया.

राज्य में अस्पताल की खस्ताहाल तस्वीर, इन मांगों को लेकर डॉक्टर की हड़ताल…

किसी तरह ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान मचाई. स्थानीय लोगो ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकीन वो आग में काबू नही पा सके और ट्रक पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गया.

LIVE TV