राज्य में अस्पताल की खस्ताहाल तस्वीर, इन मांगों को लेकर डॉक्टर की हड़ताल…

रिपोर्ट – अमर सदाना 

कोरिया। कोरिया जिले के चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिस्कार करते हुए कहा, सरकार हमारी 8सूत्रीय मांगे पूरी नही करती है तो, जिले के सभी चिकित्सक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे। धरने में बैठे चिकित्सकों ने कहा किसी भी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो हम और उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।

कोरिया जिले

रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय सिडा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से ओपीडी बहिस्कार करते हुए 8सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठने का निर्णय लिया। चिकित्सको ने कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो हम और उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिस प्रकार से बॉर्डर पर तैनात जवान की देश की रक्षा के लिए 24 घण्टे लगे रहते है।

उसी प्रकार स्टाफ चिकित्सक भी 24 घण्टे तैनात रहते है लेकिन हमारे पास न उतनी संख्या स्टाफ है और नही पर्याप्त दवाई, लैब, एम्बुलेंस है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवा हासिए पर है। जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्ण और त्वरित प्रदान की जाए। राज्यस्तर पर स्टाफ की भर्ती की जाए।

इस जिले से 14 मुर्दों को वोट देने का मामला आया सामने, जीवित रह गए वंचित

मुख्य मांगे – 1,डब्लशिफ्ट ओपीडी का निस्तरिकरण, 2,अधिकतम ड्यूटी सीमा का निर्धारण, 3,अवकाश की पात्रता, 4, 24घण्टे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, 5,मरीजो की संख्यानुसार स्टाफ की नियुक्ति, 6,चिकित्सा अधिकारियों की विलोपित जगह को पुनः सृजित किया जाए, 7,विशेषज्ञ चिकित्सको की तत्काल नियुक्ति, 8,ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेवा बढ़ाने के लिए 50% शीतो को आरक्षित किया जाए।

 

 

LIVE TV