
रिपोर्ट:- नीरज सिंघल/सहारनपुर
सहारनपुर अब बात रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में चढ़ रहे ट्रेन के अंदर एक पिता पुत्र की जो बाल-बाल एक हादसे का शिकार होते बच गए और पूरी घटना रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बाल बाल बचे पिता-पुत्र
जी हां आपको बता दें सहारनपुर में बुधवार को जब दिल्ली से जालंधर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शुभा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तबीयत पिता-पुत्र ट्रेन के रुकने से पहले ही उसमें सवार होने के लिए आनन-फानन में दौड़ पड़े लेकिन अचानक से जैसे ही पुत्र का पैर किसी कारणवश फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आने लगा तो मौके पर खड़े आरपीएफ के एक सिपाही देवदूत बनकर सामने आया.
प्रशासन के कंबल वितरण कार्यक्रम में छीनाझपटी, महिलाएं गिरी, पुलिस ने फटकारी लाठियां
जीआरपी सिपाही ने बचाई जान-
ट्रेन की गति के साथ दौड़कर उसने उस लड़के की जान बचाई और बाद में घायल बच्चे का इलाज भी करवा दिया। बड़ी मुश्किल से उसने ट्रेन की चपेट में आने से उस लड़के को बचा लिया यह पूरा मामला रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था. जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली, कुल मिलाकर अब यही कहा जा सकता है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।