
REPORT:- अरविंद तिवारी/हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज देर रात आग ने भीषण कोहराम मचाया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण एक कपड़े और जूते की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जब लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखें तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंचकर करके आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दूकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

दुकान के अंदर से आग की निकलती हुई लपटों की यह तस्वीरें हरदोई जिले के शहर कोतवाली के छोटा चौराहे की हैं। जहां बाजार में दो भाइयो की जग्गी रेडीमेड गारमेंट की दुकान है।
राज्य मंत्री डॉ. प्रीति वर्मा ने थामा दिव्यांग महिलाओं का हाथ, समस्याओं का किया तत्काल निदान
इसी दूकान से देर रात जब लोगो में निकलता हुआ गाढ़ा धुंवा देखा जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। अगल बगल के लोगो और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का रेडीमेट के कपड़ा और जूते जलकर खाक हो गए ।





