शांति बनाये रखने के लिए व्यापारियों और आम लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक

REPORT:-RAM SRIVASTAV/HARDOI

कोतवाली शहर में डीएम और एसपी ने शहर के तमाम बुद्धिजीवियों, व्यापारियों और आम लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान डीएम पुलकित खरे ने कहा कि हरदोई शांतिप्रिय शहर है आप देख रहे हैं कि अन्य शहरों में उपद्रवियों ने जो उत्पात मचाया है।

उन पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने  यह भी समझाने का प्रयास किया कि पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना करने वाले व्यक्ति से कड़ाई से निपटा जाएगा और साथ में यह भी कहा कि शहर की गंगा जमुनी तहजीब और शांति व्यवस्था के लिए शहर के अच्छे लोगों का योगदान है।

पीस कमेटी की बैठक

यह दूसरों को सीखने की आवश्यकता है इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि शहर शांतिप्रिय है। आप सभी के योगदान के कारण शांति व्यवस्था संभव हो सकी है.

कड़ाके की ठंड में नाकाफी साबित हो रहे सरकारी इंतजाम, महोबा में ठिठुर रहे लोग

इसके लिए शहर के लोग अन्य शहरों को प्रेरणा देने योग्य हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस पूरी तरीके से कर्तव्यनिष्ठ है और उसमें आप सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।

LIVE TV