कड़ाके की ठंड में नाकाफी साबित हो रहे सरकारी इंतजाम, महोबा में ठिठुर रहे लोग

REPORT:- DILIP BAJPAI/MAHOBA

कड़ाके की ठण्ड ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है, ऐसे में लोगो का जीना मुश्किल हो गया है, महोबा में बीते चार दिनों से सर्द हवाओं और हड्डियां गला देने वाली ठंड के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महोबा नगर पालिका द्वारा शहर में अलाव की कोई व्यवस्था न होने के चलते लोग अपने संसाधनों से ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है.

ठिठुरते लोग

आज हमारी टीम ने महोबा जिला अस्पताल व रोडवेज में  नगर पालिका द्वारा जलाये जाने वाले अलाव का रियलिटी चेक किया तो प्रशासनिक दावों की हकीकत सामने आई.

जहाँ एक ओर ठंड ने कहर बरपाया है तो ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , प्रशाषन द्वारा ठंड से बचने के कोई इंतजाम नही किये गए. महोबा नगरपालिका के शहर में अलाव जलाने के दावे कई जगह फेल नजर आए.

नागरिकता कानून के विरोध के चलते हाई अलर्ट पर यूपी, मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक

आज हमारी टीम ने जिला अस्पताल व बस स्टैंड का रियल्टी चेक किया जहाँ कही भी अलाव जलते नजर नही आये , आलम ये है कि कड़ाके की ठंड में जहाँ अस्पताल में तीमारदार रात भर कंबल ओढ़कर सर्दी से बचने का प्रयास करते रहे तो बस स्टैंड पर लोग कूड़ा करकट जलाकर अपने आप को ठंड से बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए. महोबा रोडवेज बस स्टैंड का आलम तो कुछ ऐसा था कि यात्री कंबल ओढ़कर फर्श पर लेटे थे तो आवारा कुत्ते भी यात्रियों के साथ लेटे हुए नजर आए.

LIVE TV