औली में बर्फबारी के बीच भी नहीं थम रहा पर्यटकों का आवागमन, लगातार बढ़ रही है संख्या

REPORT – PUSHKAR NEGI

चमोली। जोशीमठ विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में बर्फबारी के चलते पर्यटकों का आवागमन निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ोतरी दर्ज करा रही है यदि एक बार पर्यटकों की संख्या पर नजर डाली जाए तो अभी तक 3000 से ज्यादा पर्यटक ओली पहुंच चुके हैं। पर्यटक औली पहुंचकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं हालांकि बर्फबारी के चलते पर्यटकों के वाहन पूर्णता होली नहीं पहुंच पा रहे हैं तो पर्यटक पैदल अन्यथा रोपवे के माध्यम से औली पहुंचकर कुदरत के नजारों का आनंद ले रहे हैं।

औली में बर्फबारी

पर्यटकों का कहना है कि उन के लिए औली इस वक्त किसी स्वर्ग से कम नहीं है कुल मिलाकर इस समय पर्यटक औली की तुलना स्वर्ग से करते नजर आ रहे हैं कड़कड़ाती सर्दी में पर्यटक कहीं आग के पास बैठ कर लुफ्त उठा रहे हैं तो कहीं बर्फ में इसकिंग उछल कूद आदि करके अपने उत्साह को व्यक्त कर रहे हैं ।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के मद्देनजर इस जिले को मिले यह चार पुरस्कार…

भारी मात्रा में पर्यटक औली पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं व्यापारियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है व्यापारी वर्ग भी पर्यटकों को पूरी सुख सुविधा देने का प्रयास कर रहा है औली में बने रिसोर्ट एवं होटल पहले से ही लबालब भरे हुए हैं तो कहीं ऑनलाइन बुकिंग करवा कर होटलों पर पर्यटक कब्जा जमाते दिखाई दे रहे हैं औली में मात्र भारत के दूरदराज क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं अब तक औली को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ही कहा जाता था परंतु अब पर्यटक इसे किसी जन्नत से कम नहीं मान रहे हैं।

 

 

LIVE TV