नागरिक संशोधन बिल को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप!

Reporter – Awanish Kumar

लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने नागरिक संशोधन बिल पर विपक्षी दलों को राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नागरिक सशोधन बिल को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी लोगों को जागरूक करेंगे।

अब बीजेपी पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों में भी जाकर नागरिक संशोधन बिल को समझायेंगे। उन्होंने कहा की भारत आये अल्पसंख्यक को नरकीय जीवन से बाहर निकलने का मौका मिला है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है।

बीजेपी ने इसके लिए देश भर में छह कार्यशाला रखी है और इसके तहत उत्तर प्रदेश में कार्यशाला की शुरुआत की है। वहीँ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब महसूस हुआ की लोग प्रताड़ित हो रहे हैं।

पुलिस को मिली सफलता! चैकिंग के दौरान कार से मिली अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

तो भारत सरकार ने यह कदम उठाया है। भारत में पहले भी लोगों को शरण दिया जाता रहा है। विपक्ष जिस तरीके से मुद्दे को भटका रहा है वह निंदनीय है।

LIVE TV