आखिर सनी ने ये काम कर ही डाला….

सनी लियोनी मुंबईI इंदौर गेम्स में प्रो कबड्डी लीग-2 का जादू सभी पर कायम है। इसके पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दिल्ली दबंग को ज़बरदस्त टक्कर दिया जिसके बाद जीत हासिल करके ये टीम टॉप पर है। लेकिन ख़ास बात ये है कि इतने रोमांचक मैच के बाद भी सभी की नज़रें बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर थीं।

यह भी पढ़ें: Movie Review : रजनीकांत की कबाली ने मचाया धमाल

सनी लियोनी ने गाया राष्ट्रगान

दरअसल सनी लियोनी और एक्टर सोनू सूद इस मैच में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस इवेंट में सनी प्रो कबड्डी लीग को प्रमोट करने पहुंची थीं जहाँ पर उन्होंने दोनों टीमों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। यह सुनकर सनी के फैंस को झटका लगा क्योंकि वह ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पाती हैं। फिर भी इतने बड़े मच पर सभी के सामने राष्ट्रगान गाया।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर पर किया ये खुलासा

आपको बता दें कि यहां पर सनी अपने पति डैनियल वेबर के साथ पूरे मैच में मौजूद रहीं। इस मौके को सनी ने खुद के लिए सम्मान बताते हुए कहा कि यह उनकी ज़िन्दगी का सबसे ख़ास पल है जिसे वह कभी भी नहीं भूल सकती हैं।

देखें वीडियो :

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=w82lrMWjc1c]

LIVE TV