शिक्षकों के एरियर और जीपीएफ भुगतान को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच – एक दिवसीय दौरे पर जनपद बहराइच पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री का तेवर काफी कड़क दिखा ।

समीक्षा बैठक करने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के एरियर और रिटायर्ड शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान को लेकर सरकार बिलकुल सख्त है।

भुगतान को लेकर प्रदेश में निचले स्तर के करचारी द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी/ स्कूलों में स्वेटर बांटने के मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों तक स्वेटर पहुंचाया जा चुका है अधिकांश बच्चों को स्वेटर बांट दिए गए हैं कुछ बच्चे जो छूट गए हैं उन्हें जल्द ही स्वेटर वितरण कर दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट परियोजना के तहत पूरे प्रदेश के 4 जिलों में 10 -10 अत्याधुनिक मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।

जिसमें बच्चों के लिए सभी सुख-सुविधाओं सहित अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। स्कूलों में हो रही शिक्षकों की अनुपस्थिति के मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी स्कूलों को टेबलेट दे दिए जाएंगे जिससे शिक्षकों की उपस्थिति और स्कूल की बिल्डिंग की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से लगातार देखा जाएगा।

जमीनी विवाद में दबंगो ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, एक की मौत

टेबलेट मिलने के बाद कोई भी शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित नहीं हो पाएगा उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में आने वाले सभी छात्र छात्राओं से स्नेहपूर्ण व्यवहार रखा जाए किसी भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LIVE TV