
फ़िरोज़ाबाद में एक बार फिर नगर निगम के कर्मचारी भ्रष्टाचार के घेरे में है उन पर घुस लेकर किसी के प्लाट को किसी दूसरे के नाम पर अलॉट करने का गम्भीर आरोप है गौरतलब है इससे पहले नवम्बर के महीने में भी एक ऐसा ही मामला सामने आचुका है जिसमे 1 कर्मचारी को निलंबित भी किया गया था पर अब एक नया प्रकरण सामने आया है जिसकी जानकारी नगर आयुक्त को हुई है और वो कार्यवाही की बात कह रहे है.
सावधान !अगर आपका प्लाट या मकान नगर निगम फ़िरोज़ाबाद में है तो यह खबर आपके लिए है इन दिनों फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के कर्मचारी किसी के प्लाट को किसी के नाम भी करने को तैयार है बस बदले में उनकी जेब गर्म होनी चाहिए फिर उन्हें किसी से कोई लेनादेना नही ऐसा हम इस लिए कह रहे है कि अभी नवम्बर में ही एक मकान मालिक ने शिकायत की थी कि उसके मकान को उसके किरायेदार के नाम चढ़ा दिया गया जब वो प्रोपर्टी को बेचने निकले तब उन्हें पता चला नगर निगम ने तो उनकी प्रोपर्टी पहले ही किसी अन्य के नाम कर दी है.
ठीक उसी तरह एक बार एक नया मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने खाली पड़े प्लाट को अपने नाम नगर निगम में दर्ज करवा लिया जबकि प्लाट किसी और के नाम का है जिसपर फर्जी दस्तावेज लगाकर निगम के कर्मचारियों ने मोटी रकम खाकर किसी दूसरे के नाम दर्ज कर दी दरसल इस प्लांट की असली मालकिन मिथलेश है और विदिशा देवी ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर निगम के कर्मचारियों के संग मिलकर प्रोपर्टी अपने नाम दर्ज करवाली अब इस मामले की शिकायत भी नगर आयुक्त के सामने है और साथ ही साथ निगम की घटती साख की भी जिम्मेदारी नगर आयुक्त पर ही कि वो कोई बड़ी करवाई कर इस तरह होंने वाले अवैध कामो पर और भृस्टाचार पर विराम लगाए वही नगर आयुक्त मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है.
वही पूरे मामले में एक बार फिर बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने निगम के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और कार्य को गलत तरीके से अंजाम दे रहे कार्य को लेकर ऐसे भृष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
वही जब पूरे मामले को लेकर नगर आयुक्त विजय कुमार से बात की तो उन्होंने एक बार फिर खुले शब्दो मे स्वीकार किया कि नगर निगम में जिन दस्तावेजो को लेकर मकान दर्ज किया गया है वह पूरी तरह से गलत है और पिछली शिकायत के बाद काफी सख्ती बरती जा रही है इसमें जांच के आदेश दे दिए गए है जल्द ही इस पूरे प्रकरण में कर्मचारी शामिल है उन पर कार्यवाही की जाएगी