AYODHYA
धर्म की नगरी अयोध्या में जालसाजों का गिरोह काम कर रहा है. जो फर्जी कागजों के सहारे मन्दिर की संपत्ति हथियाने व उसकी खरीद परोख्त करते है.
एक जालसाज को मन्दिर के जमीनी विवाद में मन्दिर की संम्पति हड़पने के मामले में आरोपी अमित दास को जिला अदालत ने जमानत अर्जी न मंजूर करते हुए जेल भेज दिया है.
पीड़ित महंत बलराम शरण ने बताया कि आरोपी फर्जी कागजातों के सहारे मन्दिर की संम्पति बेचना चाह रहा था.
वाराणसी में देखने को मिला किसान का अनोखा कारनामा, अग्नि से करता है स्नान
जिसमे कुछ भू माफिया भी लगे हुए हैं, मैंने उसके खिलाफ मुकदमा किया था जिसे न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया है.