वाराणसी में देखने को मिला किसान का अनोखा कारनामा, अग्नि से करता है स्नान

REPORT:-KASHINATH/VARANASI

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपने अनूठे अंदाज़ और अनूठे कारनामे के लिये मशहूर हैं. वाराणसी में भी एक ऐसा शख्स है जो अपने अनूठे रूप के चलते चर्चा का केंद्र है. वाराणसी के छताव गाँव के कैलाश सिंह उर्फ़ कल्लन सिंह एक ऐसा किसान है जिसने पिछले 45 सालों से स्नान नहीं किया. ना ही उसने अपनी दाढ़ी मुछे बनवाई. गर्मी हो या जाड़ा बदन पर स्वेटर डाले रहना इनका शौक है. अग्नि स्नान करना इनकी दिनचर्या में शुमार है. मुछे साढ़े 6 फुट व जटा साढ़े सात फिट लम्बी हो चुकी हैं.

बाबा ने किया अग्नि स्नान

मगर इसके साथ ही वो लगातार सामान्य तरीके से जिन्दगी जी रहे हैं. घरवालों की माने तो वो इनके ना नहाने और अजब गजब शौक से शुरुआत में बेहद परेशान थे लेकिन अब आदत बन गयी है. कल्लन के इस रूप धरने के पीछे कारण उनकी पुत्र रत्न की प्राप्ति की इच्छा बताई जाती है लेकिन वो खुद इस आरोप को निराधार बता रहे है.

वाराणसी के छताव गाँव में लड़कियों की शादी में रस्म रिवाज के साथ बैंड बाजा बजना कोई नया नहीं है. लोग सामाजिक बंदिशों के चलते वो सब करते हैं जो किया जाना जरूरी है. मगर इसी गाँव में कल्लन सिंह ऐसे शख्स है जिसने तमाम बंदिशों को तोड़ अलग ही रूप धर लिया. इसके पीछे जो कारण बताया जाता है वो ये की कल्लन सिंह की सात संतानों में से कोई भी बेटा नहीं है.

पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिये इन्होने संकल्प लिया और मन्नत की थी की वो तभी स्नान ध्यान कर दाढ़ी मुछ बनवायेंगे जब बेटा इनके घर किलकारी लेगा. 45 साल का वक्त बीत गया मगर इनके घर बेटा नहीं हुआ. साथ ही इन्होने ना स्नान किया और ना ही दाढ़ी मुछ बनवाई. हालाँकि कल्लन की माने तो उन्हें अपनी इस क्रिया से शक्ति मिलती है. अग्नि स्नान और इस ध्यान की वजह से कभी कोई रोग नहीं होता. मगर ये अपना संकल्प आज भी खुल कर नहीं बताते.

45 सालों से अग्नि स्नान करने वाले बाबा कल्लन सिंह ने 45 सालों से जल स्नान नही किया।बताते हैं कि एकबार इनके पैरों में घुटने तक कींचड़ लग गया था मगर इन्होंने उसे पानी से नहीं धोया। जबकि एकबार बरसात के दिनों में नहर पर करना मजबूरी हो गया था मगर इन्होंने हार नहीं मानी और किसी व्यक्ति ने इन्हें कंधे पर नहर पर कराया। जिसके लिए बाबा ने उसे मजदूरी भी दिया था।

कल्लन सिंह के रूप की बात करें तो इनकी मुछे अब 6.60 फुट लम्बी और सर की जटा 7.60 फिट की हैं. हालांकि जटा किसी वजह से थोड़ी सी काटनी पड़ी थी जिसकी लंबाई अब 5.60 फिट रह गई है।इसे ये अपनी कमर के चारों ओर गर्म कपडे से बांध कर रखते हैं. घर हो या बाहर,गर्मी हो या जाड़ा ये हमेशा गर्म कपड़ो का इस्तेमाल ही करते हैं. यही नहीं रोजाना शाम को ये अग्नि से शरीर को ताप कर अग्नि स्नान भी करते हैं. इनका दावा है की इससे इनके शरीर में उर्जा का संचार होता है . इनको आज तक कोई भी गंभीर रोग नहीं हुआ.

हरदोई एसपी का महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कल्लन सिंह 7 लड़कियों के पिता है. इनमे से 6 की शादी हो चुकी है. 2 लडकियां मुंबई में रहती हैं. पत्नी कलावती और सारी लडकियां चाहती हैं की उनके पति और पिता ये रूप छोड़ दे. इससे उनके शादी ब्याह में भी दिक्कतें आती हैं. मगर इन्होने जब भी उनके इस रूप से बाहर निकालने की कोशिश की पिता की आत्महत्या करने की धमकी से सहम गई. यही नहीं ये राखी सावंत की अजब देश की गजब कहानी पे भी भाग ले चुके है .. कल्लन विदेशी मीडिया में भी काफी लोकप्रिय हैं। जिनके लिए आस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया और इंग्लैंड जैसे देशों के पत्रकार डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं।

अब कैलाश सिंह उर्फ़ कल्लन सिंह सारी जिन्दगी यूँ ही गुजर जाने को लेकर भी गमजदा नहीं है.. उनकी माने तो जिस दिन उनकी मनोवांछित इच्छा पूरी हो जायेगी वो इस रूप से बाहर निकल आयेंगे. मगर ग्रामीणों और घरवालों को अब इसकी उम्मीद नहीं है. वो तो बस इतना ही चाहते हैं की अब चाहे जो भी रूप हो वो लम्बी उम्र पायें. यही तमन्ना है. मगर गाँव के लोगों की माने तो कैलाश के इस रूप से गाँव के बारे में भले ही लोगों ने जान लिया मगर उनका ये रूप कई बार उनके नाते रिश्तेदारों के बीच उपेक्षा का विषय भी बन जाता है.

LIVE TV