भदोही में बदहाल गौशाला, तड़पती गायें, देख कर भड़के प्रभारी मंत्री 

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

खबर कालीन नगरी भदोही से है, जहां गौशाला के शुभारंभ के दौरान ही उसकी बदहाल व्यवस्था में नाली में गिरी और दर्द से तड़पती गायों को देख जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे के पशुधन, मत्स्य और दुग्ध विकास राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद भड़क उठे। उन्होने सख्त लहजे में कहा है कि शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वालों को कदापि नहीं बख्शा जाएगा। गौशाला के निरीक्षण के दौरान बदहाल मंजर देख खुद सत्ता पक्ष भाजपा के पदाधिकारी भी हैरान थे, जो मौके पर ही व्यवस्था क़ो कोसते नजर आए।

बदहाल गौशाला

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत भदोही जिले के पिपरीस गांव में गौशाला के शुभारंभ के मौके पर जो मंजर दिखा वह तो तमाम तैयारियों के बाद भी जिला प्रशासन की पोल खोल गया, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर गौ वंश  की हालत तो और खराब है। डीघ ब्लाक के फुलवरियां में चारागाह की भूमि पर मवेशी रखे गये है.

जिसके चारों तरफ गढ्ढे खोदे गये हैं, जिसमें मवेशी गिरकर घायल होते रहते हैं। खेतों की तबाही की वजह बने यह छुट्टा पशु किसानों के लिए अब भी सिरदर्द बने हुए हैं। अनदेखी के चलते स्थिति बेहद खराब है, जिसकी बानगी देख प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद ने सीधे तौर पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली।

टी20 विश्व कप में धोनी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, गांगुली ने दिया कुछ ऐसा बयान

हालांकि जब ऐसी तस्वीर मंत्री के गौशाला शुभारंभ के दौरान की मिलती है तो इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्थायी गौशालाओं में तो मवेशी चारे तक को तरस रहे हैं। व्यवस्था के नाम पर सिर्फ निरीक्षण और निर्देश ही नजर आते हैं। निरीक्षण के दौरान बड़ी बात यह भी रही खुद भदोही के भाजपा विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी और तमाम भाजपाजन भी गायों की दशा पर दव्रित हो उठे। प्रभारी मंत्री ने गायों को पुचकारा और खिलाया भी। हालांकि इस दौरान विकास विभाग के अफसरों के माथे पर हवाईयां उड़ती नजर आयी।

LIVE TV