एक बार फिर सोना हुआ सस्ता , चांदी में दिखी भारी गिरावट…

हाल ही में कारोबारी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा था। वहीं देखा जाए तो बड़ी से बड़ी कम्पनियां बंद होने की कगार पर थी। सैलरी न मिलने की वजह से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन समय के साथ बाजार में मंदी का असर कम देखने को मिल रह हैं।

एक बार फिर सोना हुआ सस्ता , चांदी में दिखी भारी गिरावट...

 

खबरो की माने तो मांग के अभाव में दिल्ली सराफा बाजार में सोना मामूली रूप से तीन रुपये सस्ता होकर 38,535 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा हैं। जहां पिछले सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोना 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

यूपी की एम्बुलेंस बीमार! मरीज कंधे और ठेले पर पहुंचाए जा रहे अस्पताल

देखा जाए तो चांदी भी 91 रुपये सस्ती होकर 45,293 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी 45,384 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

लेकिन औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी होने से चांदी के भाव में यह गिरावट आई है। सोने के भाव में यह गिरावट मांग ना होने की वजह से आई है।

दरअसल एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि हाजिर मांग के अभाव में दिल्ली में 24 कैरेट के हाजिर सोने का भाव मामूली रूप से तीन रुपये टूटकर बंद हुआ। त्योहारी सीजन में उच्च कीमतों के कारण भौतिक सोने की मांग रही।

LIVE TV