यूपी की एम्बुलेंस बीमार! मरीज कंधे और ठेले पर पहुंचाए जा रहे अस्पताल

रिपोर्ट:-सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती:-श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस की कमी होने से यहां के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब आप चाहे 102 डायल करें या 108 आप को एम्बुलेंस नहीं मिलने वाली। मजबूरन आप को अपने मरीज़ को अपने साधन से ही अस्पताल पहुंचाना होगा। और अगर आप गरीब है तो अपने कंधों पर ठेलों पर अपने मरीज़ को लेकर जाना पड़ सकता है।

श्रावस्ती जनपद का यही हाल है जो कि प्रदेश के 8 सबसे पिछड़े जिलों में श्रावस्ती का भी शुमार होता है। जँहा पर स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है।

लेकिन यहां का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार नज़र आ रहा है। कुछ तीमारदार अपने मरीज़ों को अपने कांधे पर लिए अस्पताल पहुंचे तो कोई ठेलिया से मरीज़ को लेकर आया। वहीं दूसरी तरफ इसी जिला अस्पताल के पीछे दर्जनों संख्या में एम्बुलेंस खराब पड़ी है।

इस हालत में मरीज़ को किस तरहाँ अस्पताल पहुचाया जाए। मीडिया के रियलिटी चेक की खबर सुनते ही सीएमओ वीके सिंह भी स्पॉट पर आ धमके और मीडिया से मुखातिब होकर बोले के यहाँ एम्बुलेंस पर्याप्त है ये एम्बुलेंस खराब पड़ी है। इनको सही कराया जाएगा। अरे साहब अगर आपके पास एम्बुलेंस पर्याप्त होती तो मरीज़ों को अस्पताल कंधे और ठेलिया से ना आना पड़ता।

लिफ्ट लेने के बाद राहगीरों को लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, महिला सहित 4 आरोपियों को…

अब सवाल ये उठता है इस हालत में कैसे सुधरेंगी यँहा की स्वास्थ्य सेवाएं जँहा का खुद स्वास्थ विभाग बीमार नज़र आ रहा है।

LIVE TV