रिपोर्ट- अजय मिश्रा
बरेली – पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल अब तीर्थ स्थानों वाले स्टेशनों में काफी बदलाव करने में लगा है। पहले साधारण तरह से रेलवे स्टेशन होते थे। अब तीर्थ स्थान की तरह ही वहां के स्टेशन को लुक दिया जा रहा है। हाल ही में टनकपुर स्टेशन को माता पूर्णागिरि मंदिर के रूप में बनाया गया है।
टनकपुर उतरते ही स्टेशन को देखकर भक्तों के मुंह से माता रानी का जयकारा निकलेगा। करीब सवा करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट से काम की शुरू की गई। जिस पर बहुत ही तेजी से काम चल रहा है।
इज्जतनगर रेल मंडल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है, तीन साल में इज्जत नगर मंडल ने काफी बदलाव किए हैं। जहां स्टेशनों को हाईटेक बनाया गया। वहीं कुछ ऐसे स्टेशन हैं, जहां तीर्थ स्थान है। वहां के स्टेशनों को भी भक्ति की रस धारा से जोड़ा गया है।
सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम असफल होने पर युवती की करा दी निर्मम हत्या, पूरी खबर पढ़ें
जैसे स्टेशन ऑफिस के बाहरी हिस्से को मंदिर का लुक दिया गया है। प्रथम चरण में मथुरा स्टेशन को भव्य बनाया गया। फिर कासगंज में सोरों स्टेशन को भक्ति भाव का रूप रंग दिया गया। अब टनकपुर स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। जब आप ट्रेन से उतरेंगे तो आपकी नजर उस भव्य स्टेशन पर पड़ेगी, जो एक मंदिर की डिजाइन में होगी। जिसे देखकर मुंह से जय मां पूर्णगिरि माता ही निकलेगा।
अधिकारियों का कहना है, टनकपुर रेलवे स्टेशन को बहुत ही भव्य तरह से बनाया गया। अभी रंगाई-पुताई होनी है। बाहर से ऐसा लुक दिया गया है, जैसे कोई विशाल मंदिर हो। छोटे-बड़े कई मंदिर की डिजाइन दी गई है। जिसे देखते ही यात्री भक्तिमय हो जाएंगे। करीब सवा करोड़ का प्रोजेक्ट है। जिस तरह से स्टेशन को तैयार किया जा रहा है।
उस कार्य को देखकर लग रहा है कि बजट ऊपर ही जाएगा। दो गुना रुपए खर्च होगा। जब टनकपुर स्टेशन बनकर तैयार होगा तो वह इज्जतनगर मंडल का भव्य स्टेशन होगा। टनकपुर स्टेशन को अब नये लुक में माता रानी के दरबार की तरह डिजाइन किया गया है। अभी कार्य चल रहा है। तीन से चार महीने में रंगाई-पुताई होगी। इसके बाद स्टेशन तैयार होगा। जिससे देखकर तीर्थ स्थान की याद आएगी।