मॉडन समाज में यह कैसा दृश्य, ससुराल वालों ने दहेज के चक्कर में बारात लाने के किया इंकार

 रिपोर्ट रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या। अयोध्या शहर क्षेत्र के एक परिवार की बेटी के ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अचानक बारात लाने से इनकार कर दिया। लड़की के घर वालों की खुशी गम में बदल गई। लड़की की माँ ने कोतवाली नगर वर सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

अयोध्या शहर

कोतवाली नगर से थोड़ी दूरी पर रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी 24 नवम्बर हो होनी थी। उसकी शादी अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा कस्बे के निवासी जुम्मन के पुत्र मोहम्मद अरमान से तय थी। लड़की का परिवार शादी की पूरी तैयारी कर 24 नवम्बर को बारात आने का इंतजार कर रहा था। अचानक दोपहर में लड़के के परिवार वालों ने फोन कर दहेज की मांग शुरू कर दिया।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तमाम छात्र –छात्राएं अपनी इन मांगों के चक्कर में धरना प्रदर्शन पर बैठे  

उनकी मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इनकार कर दिया। इस पर लड़की के परिवार वाले अयोध्या नगर कोतवाली पहुंचे और वर सहित 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में लड़की की माँ ने लिखा है कि लड़के वाले दहेज में 3 लाख रुपए, मोटरसाइकिल, लड़के सहित पूरे परिवार के लिए सोने के आभूषण, टीवी, फ्रिज, सोफा सेट और कपड़ों की माँग कर रहे हैं।

माँग पूरी नहीं कर पाने के कारण लड़के के परिवार वालों ने विवाह के दिन बारात लाने से इनकार कर दिया है।कोतवाली नगर में वर व उसके पिता आदि 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

 

LIVE TV