
मुंबई। बॉलीवुड के मजाकिया और व्यंगभरे ट्वीट करने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने अब जुड़ता पंजाब बनाने का फैसला लिया है। जी हां, ऋषि इस फिल्म के लिए को-स्टार की भी तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब दबंग को मिल गई अपनी नई रज्जो
ऋषि कपूर बनाएंगे फिल्म
दरअसल फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माताओं के बीच छिड़े विवाद के बाद ऋषि कपूर ने ये निर्णय लिया है। उन्होंने इस बार पंजाब पुलिस के मोटापे को लेकर उसे खुद से जोड़ते हुए दो जवानों की बढ़ी हुई तोंद की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- ‘जुड़ता पंजाब’। अपने ही अंदाज में फैन्स को हंसाने वाले ऋषि ने बड़ी ही खूबसूरती से इससे खुद को जोड़ दिया और इस तरह की फिल्म की कल्पना करते हुए उसमें रोल करने का इरादा जाहिर कर दिया।
यह भी पढ़ें: बीजेपी छोड़ने के बाद अब सिद्धू छोड़ेंगे कपिल का साथ
ऋषि ने ट्वीट किया कि एक जवान के रोल में तो मैं फिट हो जाऊंगा। दूसरे की तलाश है। इतना ही नहीं, ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रोल के लिए कई लोगों के नाम भी शेयर किये।
मोहम्मद अफजल राव ने लिखा, ‘दूसरे रोल के लिए राम कपूर सही हो सकते हैं’
आकाश ने लिखा, ‘दूसरे के लिए बोमन इरानी कैसे रहेंगे?’
एक फैन ने लिखा, ‘डबल रोल क्यों नहीं कर लेते?’
मोहम्मद जीशान ने कहा, ‘किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं, रणधीर इस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे’
अजिंक्य ने लिखा, ‘फूलता पंजाब’ है
सबीन ने सलाह दी, ‘सतीश कौशिक…?’
किसी ने लिखा, बेबी को तोंद पसंद है…
को-स्टार के लिए मिले इन सुझावों के बाद ऋषि ‘जुड़ता पंजाब’ के लिए अपने शरीर को अलग आकार देने की कोशिश करेंगे या फिर जैसे हैं वैसे ही फिट हो जाएंगे।
उन्होंने मोटापे से जुड़ा ट्वीट करके कहा कि वह डाइट (डाइटिंग) नहीं अपनाते क्योंकि सलाद नहीं खा सकते। देखिये यह कहां से आता है…
Definitely stars me in one role! Looking for the other! pic.twitter.com/7pQNlwHs9O
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 17, 2016