
Report-Rupesh Srivastava/Ayodhaya
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी के मंदिर दर्शन भवन जानकी घाट अयोध्या में दीपोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया उस ऐतिहासिक फैसला के स्वागत में यह दीपोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया महंत डॉक्टर ममता शास्त्री ने बताया कि जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया वह ऐतिहासिक फैसला है.
इसमें गौर करने की बातें जो है 5 शून्य से जो फैसला आया वह ऐतिहासिक फैसला है. पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने किसी भी एक बात पर असहमति नहीं जताई यह अपने आप में इतिहास के पन्ने में लिखने योग्य है.
जिसकी प्रतीक्षा सैकड़ों वर्ष से सनातन धर्म प्रेमी कर रहे थे इसमें बहुत सारे लोग को देखते देखते इस धरा से अपने शरीर को त्याग कर चले गए. आज उन सब का सपना साकार हुआ है इसी खुशी में अयोध्या में स्थित दर्शन भवन जानकी घाट मंदिर में दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिर में 501 दीपों की माला बनाकर मंदिर को सजाया गया.
जन्मभूमि विवाद के ऐतिहासिक फैसले पर झूम उठी ताज नगरी, लोगों ने जलाये श्री राम नाम के दीपक
इस मौके पर बिहार से पधारे हुए बुद्धदेव शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अशोक मिश्रा ,त्रिपुरारी , कृष्ण मुरारी, राघव, महाराष्ट्र श्रीमती रंजना , बिहार से पधारी शशि देवी मुन्नी देवी श्रीमती श्यामा देवी वैदेही अनन्या व अन्य भक्तों के साथ श्री राम वाली दिवाली मंदिर में मनाई गई,