शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने छोड़ा स्कूल, इस बात को लेकर बना रहा दबाव

REPORT-NARENDRA TYAGI

आगरा- भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा के दावे कर रही हो लेकिन ताजनगरी आगरा में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे है ,जिसके चलते एक छात्रा शौहदे के आतंक से इतना भयभीत है कि छात्रा को जान का खतरा सता रहा है।

दरअसल थाना छत्ता क्षेत्र की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा को पड़ोस में रहने वाला दबंग युवक जगेंद कई महीनों से परेशान कर रहा है,स्कूल आते जाते छेड़छाड़ करता है तो कभी भी छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करता है।

छात्रा का कहना है कि आरोपी शोहदा उससे शादी का दवाव बना रहा है और शादी न करने पर चेहरा खराब करने के साथ साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है।शौहदे कि हरकतों से छात्रा परेशान है।आरोपी शौहद घर के पर ही रहता है जिसके चलते पीड़ित परिवार ने कई बार शौहदे को समझाने का प्रयास किया लेकिन शोहदा अपनी हरकतों से बाज नही आया,छात्रा ने बताया कि दो दिन पहले भी आरोपी शोहदा घर मे उसे अकेला पाकर घुस आया और बुरी नियत से उसे दबोच लिया,शोर शराबा होने पर वहां से भाग गया।

काबुल में बंद हुआ वीजा केंद्र , लगातार बढ़ रहा हैं अफगानिस्तान के साथ तनाव…

पीड़ित परिवार ने अब पुलिस की शरण ली है,पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी फरियाद सुनाई,मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रोटोकॉल एमपी सिंह ने शौहदे के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।

LIVE TV