
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में अयोध्या मामले को लेकर आज हिन्दू और मुस्लिम एक मंच पर नज़र आये। दरअसल आज बुलंदशहर जिला पंचायत हाल में मेरठ रेंज की कमिश्नर अनिता मेश्राम और आईजी आलोक सिंह ने हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के मुअज़्ज़िज़ लोगों के साथ बैठक की और सभी से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
कमिश्नर ने कहा कि हर समाज में मुअज़्ज़िज़ लोगों की जिम्मेदारी अधिक होती है। मुअज़्ज़िज़ लोग युवा पीढ़ी को समझाए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत के लिए प्रेरित करें। आईजी आलोक सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नज़र रखें।
खासतौर पर सोशल मीडिया पर अयोध्या से जुड़ा पोस्ट न डाले। ऐसा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, ड्रोन वगैरह से सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी जायेगी।
लोगों ने नगर-निगम को दिखाया ठेंगा! सड़क-फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का आदेश बेअसर
इस दौरान दोनों पक्षों ने कमिश्नर और आईजी को सहयोग का भरोसा दिलाया और दोनों पक्षों ने एकराय होकर अफसरों को आश्वस्त किया कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत हर हालत में करेंगे। लोगों ने अफसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का भरोसा दिलाया।