एटा के मलावन में 1 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Report – R.B.Dwivedi/Etah                    

उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चों से दुष्कर्म कर हैवानियत का खेल रुकने का नाम नही ले रहा है, ताजा मामला जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र का है जहां एक 1 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। पूरा मामला थाना मलावन क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक 1 वर्ष की बच्ची परिजनों को बेहोशी की हालत में मिली और घायल अवस्था में पड़ी हुई मिली बताया जा रहा है कि बच्ची के गुप्तांगों से भारी खून का रिसाव हो रहा था.

मासूम से दुष्कर्म

आनन-फानन में परिजनों ने मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिन्ताजनक देखते हुए उसे आगरा एस एन मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है। जहा उसका अभी भी इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है.

वही बच्ची की गंभीर हालत के चलते बेहतर इलाज ले लिए आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वही सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पर एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह व एएसपी संजय कुमार पहुँचे जहा बच्ची की हालत को गंभीर देख उसे आगरा भेज दिया है.

तत्काल एसएसपी ने थाना मलावन एसएचओ को मासुम से दुष्कर्म करने का आरोपी राजेश मिस्री के खिलाफ मामला दर्जकर जाँच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बस्ती जिले में हत्याओं से दहला जनपद, बीते 4 दिन में हुई 8 हत्याएं

घर के अंदर घायल पड़ी बच्ची जिसकी उम्र 1 साल बताई जा रही है। बच्ची को पहली बार घायल अवस्था में रोते हुए उसकी मां ने देखा। बताया जा रहा है कि बच्ची को अकेला छोड़ कर उसकी मां घर के बाहर पशुओं को चारा देने गई हुई थी जब वह घर लौटी तो उसकी 1 साल की बच्ची रो रही थी इस दौरान घर में चुनाई का काम करने वाला राजमिस्त्री राजेश कुमार मौजूद था.

बच्ची की मां ने राजमिस्त्री राजेश कुमार से बच्ची के रोने का कारण पूछा तो  मिस्त्री राजेश कुमार ने यह कहकर टाल दिया कि बच्ची ने सौच कर दिया था। और उसकी साफ-सफाई की जिससे बाह रोने लगी बच्चे की मां कुछ समझ पाती इससे पहले राजमिस्त्री राजेश कुमार मौके से फरार हो  गया।

मासूम बच्ची की गंभीर हालत को देख परिजन, उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी सागर के मुताबिक बच्ची की हालत गंभीर है बच्ची को ब्लड हम बच्चे को ब्लड का रिसाव हो रहा था जिसको प्राथमिक उपचार देकर उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहा उसका अभी भी उपचार चल रहा है, वही मासूम  बच्चीअभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है,जिसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।

LIVE TV