अवैध शराब के जखीरे सहित 25000 का इनामी गिरफ्तार, पत्नी भी थी कारोबार में शामिल

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरीः जनपद मैनपुरी की स्वाट टीम थाना कोतवाली कुरावली पुलिस उस समय बड़ी सफलता मिली जब केमिकल से अवैध शराब बनाने वाले को पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बनाने वाले केमिकल के जखीरे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़ा गया अभियुक्त गैंगस्टर के मामले में चला था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था।

पूरा मामला कुरावली थाना क्षेत्र के गंगापुर से जुड़ा है इस गांव का रहने वाला अभियुक्त अमित यादव जो गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था जो पुलिस की पकड़ से दूर था
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के थाना क्षेत्र के ग्राम उददत पुर अभई दूसरे मकान पर छापा मारा तो वहां पर 10 कैने जिसमें 600 लीटर शराब बनाने वाला केमिकल 10,000 का खाली अलग-अलग ब्रांड के ट्रैक्टर 10,000 लगभग स्टीकर के अलावा 10000 जिसमें शराब भरी हुई थी।

बरामद की है पुलिस की माने तो अवैध शराब की कीमत 2500000 बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि इस कारोबार में शामिल भानु और गोविंद निवासी यार कॉलोनी कुरावली भाग जाने में सफल हो गए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

स्पा मसाज पार्लर की आंड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय जानकारी देते हुए बताया के अभियुक्त एक मामले में फरार चल रहा था जिसके घर पर छापा मारने पर उसके घर में बने थे खाने में शराब बनाने वाला जखीरा मिला है इस कारोबारमें उसकी पत्नी अपूर्वा बराबर की इसके 2 साथी भाग जाने में सफल हो गए अभियुक्ति की प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी भागे हुए आरोपी अतिशीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे।

LIVE TV