अब कपिल शर्मा के घर में आने वाला हैं एक नया मेहमान , भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड ने दिया आशीर्वाद…

 

द कपिल शर्मा शो के सब दीवाने हैं. अधिकतर देखा जाये तो लोग कपिल के फैन की संख्या भी दुगनी मानी गयी हैं. बतादें कपिल शर्मा शो के इस वीकेंड एपिसोड में अब दर्शकों की मुलाकात अब भारत के पहले पहले ट्रांसजेंडर बैंड से होगी.

 

प्रोमो वीडियो में 6 पैक बैंड अपने सुपरहिट गाने ‘ऐ राजू’ पर परफॉर्मेंस देता नजर आया. ये गाना साल 2016 में रिलीज किया गया था और अब तक इसे 98 लाख बार देखा जा चुका है. इस एपिसोड में कपिल शर्मा खूब हंसी ठिठोली करते दिखाई दिए. उन्होंने बैंड के मेंबर्स से पूछा कि उन्हें सबसे बड़ी जगह पर परफॉर्म करके कैसा लग रहा है? कपिल ने कहा कि “हम सबका प्रमोशन करते हैं लेकिन क्योंकि हमारा कोई नहीं करता तो मौका मिलते ही मैं अपना ठोक देता हूं.

आई केयर इंडिया द्वारा दीपोत्सव का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम रहे उपस्थित…

6 पैक बैंड की एक परफॉर्मर ने कपिल की मां को शुक्रिया अदा कहा. उन्होंने कहा, “मम्मी जी आपने दुनिया को सिर्फ कपिल नहीं दिया है बल्कि लोगों के घरों में हंसी के फुव्वारे छोड़ दिए हैं.” कपिल शर्मा ने परफॉर्मर से पूछा कि क्या उन्होंने भी कान्स में शॉर्ट और स्लिट ड्रेस पहनी थी जैसे लोग पहनते हैं? जवाब में उन्होंने बताया, “मैंने रिस्क लिया था और पहले बहुत शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, लेकिन किसी ने अटेंशन नहीं दिया. बाद में मैंने साड़ी पहनी और बाहर आई तो सभी मुझे अटेंशन दे रहे थे.

इसके बाद जब कपिल ने उनसे पूछा कि जब आप लोगों के घरों में शुभ मौके पर जाते हो तो क्या अजीब चीजें होती हैं? जवाब में चांदनी ने बताया कि लोग हैरान रह जाते हैं और पूछते हैं कि आपको कैसे पता चला? परफॉर्मर चांदनी ने कपिल से कहा कि वह जल्द ही एक प्राउड फादर बनने वाले हैं. उन्होंने तोहफे के तौर पर जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी. इसके बाद कपिल बोले- आपने तो अभी से माहौल बना दिया है.

LIVE TV