इस धनतेरस अगर बनना चाहते हैं धनवान तो लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के सामने रखें ये खास चीजें
जीवन की गाड़ी को चलाने के लिए जिस चीज की व्यक्ति को सबसे अधिक जरुरत होती है वह है पैसा। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बैंक और पर्स में हमेशा रूपये-पैसे भरे रहें ताकि उसकी कोई भी जरुरत अधूरी ना रहे। इस दिवाली यदि आप भी अपने ऊपर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा बनाए रखना चाहते है तो हमेशा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ इन 5 चीजों को अपनी तिजोरी या अलमारी में रखें जिससे आपकी जमापूंजी बढ़ने लगेगी।
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ ही अपनी चैक बुक रखें और यदि आपके घर में श्रीयंत्र है तो इसको भी साथ रख सकते है।
बैंक खाते की पास बुक को भी श्रीयंत्र या लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ ही रखना चाहिए। ऐसे करने से आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी।
अपने सोने और चांदी के गहनों को भी देवी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति के साथ रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है।
टीम इंडिया में शामिल हुआ ये दमदार खिलाड़ी , युवराज जैसे प्रदर्शन की उम्मीद…
बीमा और शेयर बाजार में आपने जो भी निवेश किया है उसके सभी कागजातों को देवी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति या श्री यंत्र के साथ रखें। ऐसा करने से आपका निवेश आपको विशेष लाभ देगा।
आप अपने पैसे जंहा भी रखते है वहां काली हल्दी या उसका एक पैकिट जरूर रखें। इससे आपके धन को किसी की भी नजर नहीं लगती है और धन संपत्ति में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती है।