खाद्य सुरक्षा विभाग देहरादून की टीम का मसूरी में छापेमारी, शहर में हडकंप

मसूरी।  मसूरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की देहरादून टीम ने कई क्षेत्रों में मिठाई और खाद्यय समार्गी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। जिसके तहत कई मिठाई की दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया की मसूरी शहर में उनकी टीम के द्वारा कई खाद्य सामग्री खासकर मिठाई बेचने वालो की दुकान से सैंपल मिठाई और अन्य समान के सैंपल लिए गए।

जिनको जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब में भेजा जायेगा और रिपार्ट में मिलावट सामने पर कार्रवाई की जाएगी । साथ ही ढाबे और होटल चलाने वाले लोगों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।

हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के दिन गिरावट के बाद शेयर बाजार में सुधार…

उन्होंने कहा कि त्योहार के देखते हुए खाद्यय सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने कहा की मानको के अनुरूप् और घटिया गुणवत्ता का सामान पाए जाने पर दुकान को सील तक किया जा सकता है।

LIVE TV