दिवाली से पहले बड़ी कामयाबी! पकड़ा 4 गाड़ियों से भरा पनीर

Riport- Lalit pandit

नोएडा- ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली पुलिस ने खाद आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 कुंटल पनीर को पकड़ा है यह 5 कुंटल पनीर 4 गाड़ियों में भरकर संभल से दिल्ली ले जाया जा रहा था ताकि दिवाली पर इस पनीर की खपत की जा सके खाद आपूर्ति की टीम ने पनीर को पकड़कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

दिवाली को सीजन होने के चलते इन दिनों मिलावट को रोके द्वारा पनीर की सप्लाई की जा रही है जिसके चलते जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पनीर को जप्त किया है।

त्यौहारों का सीजन नजदीक आते ही मिलावट खोर ओके द्वारा एक के बाद एक तरह से मिलावट खोरी के काम को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है पुलिस को सूचना मिली कि कुछ मिलावट खोर कई कैंटर गाड़ियों में भरकर संभल से दिल्ली के लिए पनीर ले जा रहे हैं।

जिस पर एनटीपीसी पुलिस अलर्ट हो जाती है और चेकिंग अभियान शुरू कर देती है तभी पुलिस को चार कैंटर गाड़ी आती हुई दिखाई देती है पुलिस जॉब चेकिंग के लिए इन गाड़ियों को रोकती है तो इन गाड़ियों के अंदर प्लास्टिक के बड़े-बड़े धर्मों में पनीर भरा हुआ होता है।

पुलिस सभी गाड़ियों को पकड़कर एनटीपीसी चौकी ले आती है और इसकी सूचना खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी जाती है मौके पहुंची खाद आपूर्ति विभाग की टीम ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है।

खुशखबरी! युवाओं को मिल रहा हैं सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , सैलरी एक लाख से भी ज्यादा…

पुलिस के द्वारा पकड़े गए पनीर लगभग 5 टन बताया जा रहा है और उसकी कीमत 10 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है त्योहारों का सीजन होने के चलते हिंदी नो मिलावट खोर के द्वारा मिलावटी सामान मार्केट में भेजकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कसी हुई है ताकि मिलावट को रोको खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके।

LIVE TV