दीपिका की हॉलीवुड फिल्म का टीजर रिलीज़
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेडर केज का टीजर ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस टीजर को दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दीपिका टीजर में ग्लैमरस लग रही हैं. वे विन डीजल के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. टीजर में दीपिका एक्शन भी कर रही हैं.
फिल्म का ट्रेलर भी दो दिन बाद आ जाएगा. दीपिका ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका को सेरेना उनगेर की भूमिका में देखा जाएगा. इस फिल्म में रूबी रोज, नीना डॉब्रेव और डोनी येन भी होंगे.
यह भी पढ़ें; अब ‘ट्यूबलाइट’ बनेंगे सलमान खान
दीपिका पादुकोण का लोगो
यह भी पढ़ें; Birthday Special : प्रियंका से है प्यार तो आज कर दीजिए इकरार
हाल ही में फिल्म का लोगो भी दीपिका ने जारी किया था. उन्होंने यह ‘एनिमेटेड’ लोगो इंस्टाग्राम पर जारी किया था. डी.जे.कारुसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स’ और 2005 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है.
https://www.instagram.com/p/BH_JXbrjhh1/?taken-by=deepikapadukone