
REPORT- VIJAY KUMAR/मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर में अब अपराधियो के साथ साथ अवैध कारोबार करने वालो की भी शामत आ गयी है । मुज़फ्फरनगर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर हथियार सप्लायर गोपाल की अवैध कारोबार से कमाई गयी रकम से अर्जित की गई सम्पत्ति को सील कर दिया है ।
सील की गई सम्पत्ति में होने वाली फसल को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है । जो भी फसल को बेचकर रुपया मिलेगा उसे नाजिर के यहां सरकार के कोष में जमा करा दिया जाएगा ।
सील की गई सम्पत्ति की रकम 22 लाख रुपये है जिसे सराकर ने सील करा दी है ।इस तरह की कार्यवाही जनपद में पहली बार अमल में लायी गयी है
दरअसल मुज़फ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गाँव बढिवाला निवासी गौपाल शातिर हथियार सप्लायर है और ये पिछले कई वर्षों से हथियार बनाने व सप्लाई का काम करता रहा है कई बार जेल जा चुका है और छूटकर आकर फिर इसी कारोबार को शुरू कर देता है ।
इसी अवैध कारोबार से गोपाल ने लाखों की सम्पत्ति अर्जित कर रखी है ।जिसपर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गेंगीस्टर के मामले बड़ी कार्यवाही कर दी है ।डीएम ने पुलिस को इस अपराधी के खिलाफ उसकी अवैध संपत्ति सीज कराने के आदेश एसएसपी को दिये थे।
जनपद में पहली बार पुलिस द्वारा अपराधियों की अवैध संपत्ति सीज करने की कार्रवाई शुरू हो जाने से हड़कम्प मच गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं फोर्स के साथ अपराधी की अवैध सम्पत्ति की टोह लेने के लिए पहुंचे और अपने समाने ही नोटिस चस्पा के दौरान अवैध असलाह तस्कर गैंगेस्टर आरोपी गोपाल निवासी बढ़ीवाला की 22 लाख की अवैध संपत्ति सीज करायी।
मन की बात में पीएम मोदी ने जाना देशवासियों के दिल का हाल…
थाना चरथावल पुलिस के द्वारा धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति सीज की गयी।
थाना चरथावल पुलिस ने पूरे गाँव मे ढोल बजाकर ऐलान कराते हुए सम्पत्ति सील होने की सूचना समस्त ग्रामीणों को दी।
एसएसपी अभिषेक यादव की इस बड़ी कार्यवाही के बाद जहां अपराध करने वाले अपराधियो में हड़कम्प है अब से अवैध कारोबारियों में भी इस कार्यवाही की दहशत दिखाई देगी।