हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट में नहीं हुए पेश , इस दिन होगी सुनवाई…

बॉलीवुड दुनिया के सबसे दबंग सलमान खान अधिकतर लोगो के पसन्दीदा एक्टर बन चुके हैं. बॉलीवुड दुनिया में अपना परचम लहराने वाले सलमान खान अब कानून के घेरे में आ चुके हैं. बतादें की हिरण शिकार मामले में सलमान खान को अब कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. वहीं देखा जाये तो ये मामला काफी पुराना हैं जिसकी सुनवाई अभी तक नहीं हो पाई हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में आज यानी शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन इस पेशी के सलमान कोर्ट नहीं आए. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में जाने से पहले कहा कि सलमान खान कोर्ट नहीं आएंगे. अब इस मामले की अगली सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 19 दिसंबर को होगी.

डेढ़ सौ से ज्यादा मुकदमे में फरार बदमाश गिरफ्तार, नकदी और असलाह बरामद  

जानिए पूरा मामला

बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की. इस मामले में सुनवाई चल रही है. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था. सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की. इस पर भी सुनवाई आज होनी है.

जहां इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी. 16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाया है. इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है.

दरअसल इस धमकी के साथ ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाला है. इससे पहले सोपू गैंग के सरगना लॉरेंस विश्नोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस गैंग के अधिकतर सदस्य विश्नोई समाज से जुड़े हुए हैं और विश्नोई समाज हिरण को देवों की तरह मानता है. ये समाज लगातार सलमान की पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करता रहा है.

 

 

LIVE TV