बड़ी सफलता! चैकिंग में पकड़ी गई 7 लाख की अवैध शराब
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद-उत्तर प्रदेश के जनपद मुरदाबाद थाना कठघर इलाके में आबकारी और वाणिज्य कर की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर तस्करी की जा रही 175 पेटी अवैध शराब बरामद की है ।
और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिए हसी जबकि शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो जाने में कामयाब हो गया !पकड़ी गयी अरुनाचल प्रदेश मार्का 175 पेटी शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बतायी जा रही है।
दरअसल आबकारी और वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम मुरादाबाद थाना कठघर क्षेत्र पंडित नगला में रविवार के तडके चैकिंग कर रही थी।तभी सामने से एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई देख उसे रोका गया तो ट्रक में बोरियों के नीचे छिपी 175 पेटियां देख टीम के होश उड़ गए।
बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
ये अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब थी टीम ने ट्रक में सवार तस्कर से कागजात के बारे में पूछा तो वो चकमा देकर वहां से फरार हो जाने में कामयाब हो गया ,बरामद शराब की पेटियां और ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है अवैध शराब की कीमत लगभग 7 लाख रूपये बतायी जा रही है !