
Report – Akhileshwar Tiwari
बलरामपुर – जनपद बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम बिनोहनी कला में तें द्वारा एक साथ वर्ष की मासूम बच्ची को निवाला बनाने की दर्दनाक घटना सामने आई है इस गांव में चंद्र के द्वारा हमले की घटना पहले भी हो चुकी है और वन विभाग द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत व रोष व्याप्त है । स्थानीय ग्रामीणों के साथ थाना हरैया पुलिस तथा वन विभाग की टीम बच्ची की तलाश कर रही हैं परंतु अभी तक कोई शिनाख्त नहीं चल सका है ।

जिले का थाना हरैया क्षेत्र भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जंगली क्षेत्र है । सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग में संरक्षित वन्य जीवो का खतरा क्षेत्र में बराबर बना रहता है । आए दिन तेंदुए तथा वन्य जीवो द्वारा ग्रामीणों पर हमले की घटनाएं भी होती रहती है ।
वन विभाग कवायद तो करता है परंतु उसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं दिख रहा जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत तथा आक्रोश का माहौल व्याप्त है । आज ताजा घटनाक्रम में शीला नाम की 7 वर्षीय मासूम को तेंदुए ने उस समय निवाला बना लिया जब वह पास के घर से भोजन करके वापस घर लौट रही थी । बच्ची को मुंह में दबाकर तेंदुआ तेजी से जंगल के झाड़ियों में छुप गया।
हॉरर फिल्मों के मशहूर निर्देशक का हुआ निधन, चल रहे थे काफी लंबे समय से बिमार
जिसका पीछा ग्रामीण करते रह गए, परंतु पता नहीं लगा सके । अभी भी वन विभाग की टीम, थाना हरैया पुलिस तथा स्थानीय लोग तलाश कर रहे हैं । क्षेत्रीय वन रक्षक जमील अहमद का कहना है की बच्ची की तलाश की जा रही है । तेंदुए का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है । वही गायब बच्ची की बहन का कहना है कि उसके सामने ही उसकी बहन को तेंदुआ उठा कर भागा है ।





