अब नही चलेगी मनमानी, रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई ये सेवा

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः रेलवे स्टेशन चारबाग से विभिन्न स्थानों के लिए आटो वाहनों का संचालन किये जाने हेतु निर्धारित शुल्क पर रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियो की सुविधाओं एवं गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए श्री सौमित्र यादव, पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन चारबाग पर आटो वाहन प्री-पेड सेवा का शुभारम्भ किया गया और पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा झण्डी दिखाकर आटो वाहन रवाना किये गये।

इस अवसर पर बात करते हुए एस पी जी आर पी सौमित्र यादव ने बताया कि सेवा के संचालित होंने पर यात्रियो को गन्तव्य तक जाने के लिए आर0टी0ओ0 द्वारा निर्धारित शुल्क ही देय होगा ।

इस आटो प्री-पेड सेवा से जीआरपी द्वारा किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा, अपितु यात्रियो की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जीआरपी द्वारा उनकों यथोचित सहयोग प्रदान किया जायेगा।

आयुर्वेद की इन जड़ी-बूटियों से आपको मिलेगा अर्थराइटिस छुटकारा, जानें कैसे

प्री-पेड सेवा में लगे आटो वाहन के चालकों द्वारा निर्धारित वर्दी धारण की जायेगी एवं यह आटो चालक फ़ोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे, जिसमें आटो चालक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर होगा तथा यह पहचान पत्र आटो चालक अपने गले में खुले रूप से धारण करेंगे ताकि यात्रीगण आटो चालक का नाम, पता व मोबाइल नंबर का ज्ञान रख सक।

LIVE TV