
Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई
हरदोई के कोतवाली कछौना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध साधु ने लकड़ी ठेकेदार व कोतवाली पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने की दशा में कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया।हालांकि जैसे ही उन्होंने मिट्टी का तेल उड़ेला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
टांडाहार मजरा खजोहना निवासी वृद्ध साधू सत्यपाल ने बताया कि वह एक साधु की जिंदगी व्यातीत कर रहा है ।उसकी बेटी की शादी में उसने कर्ज लिया था जिसकी अदायगी के लिए खेत में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ो को पड़ोसी गांव मंडलैहिया निवासी रमेश पुत्र रघुवर को एक लाख एक हजार में तीन माह पहले बेचे थे।
ठेकेदार द्वारा बीस हजार रुपये देकर अच्छे पेड़ कटवा लिए तथा बाकी के पैसे नही दिए।जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई।साथ ही कोतवाली पुलिस से भी न्याय की गुहार लगाई।
जसवंतनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान पकड़े गए छह बदमाश
आरोप है कि जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा थाने में एक बार दोनों पक्षों को बुलाकर फैसला भी कराया गया था। पीड़ित वृद्व किसान सत्यपाल का आरोप है कि कोतवाली प्रभारी ने ठेकेदार से दस हजार रिश्वत के रूप में लेकर पीड़ित को टरकते रहे.
कई चौखटो पर न्याय की गुहार लगाने के बावजूद न्याय न मिलने की दशा में पीड़ित ने सूचना दी कि वह बृहस्पतिवार की सुबह जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेगा।एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।