राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधीनई दिल्ली : दिल्ली में भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच शनिवार को एक हाईप्रोफाइल फाइट हुई। जिसे देखने के लिए कई बड़े सितारे त्यागराज स्टेडिमय पहुंचे थे।

विजेंदर का उत्साह बढ़ाने के लिए राजनेता, क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्टर्स शामिल रहे। इन सभी को विजेंदर ने व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रण दिया था।

राहुल गांधी के आते ही स्टेडियम में गूंजा मोदी-मोदी

फाइट को देखने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी स्टेडियम पहुंचे। राहुल के आते ही स्टेडियम में बैठी पब्लिक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। इससे राहुल के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी।

क्राउड की तरफ से हुए ऐसे वेलकम के बाद भी राहुल बेहद नॉर्मल रहे और उन्होंने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके बैठने तक मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे।

मैच ख़त्म होने के बाद जब राहुल गांधी जब बाहर निकलने के लिए खड़े हुए तो लोगों ने फिर से मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों की मानें तो पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा नारेबाजी हुई। राहुल गांधी इस कारण अपसेट भी नजर आए।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान के साथ केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी स्टेडियम पहुंचे थे।

इस फाइट को देखने के लिए भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम स्टेडियम पहुंची। वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना ने स्टेडियम पहुंचकर विजेंदर को चीयर किया। मैच देखने युवराज सिंह भी पहुंचे, जिनका पब्लिक ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी विजेंदर को चीयर करने पहुंचे। एमटीवी रोडीज से फेमस हुए रणविजय और रोनी के साथ उनकी पूरी टीम भी इस फाइट को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची।

विजेंदर सिंह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें फाइट देखने के लिए बुलाया था, हालांकि वे नहीं आए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भी फाइट देखने के लिए स्टेडियम आने की बात कही गई थी लेकिन वे भी नहीं पहुंचे। स्मृति ईरानी के आने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन वे भी नहीं पहुंचीं।

LIVE TV