अलीगढ़ में नींद ने छीन ली जिंदगी, अनियंत्रित ट्रक पलटने से ड्राईवर की मौत

REPORT- ARJUN/ALIGARH 

 अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाका स्थित सीहोर बंबा के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार ड्राइवर मौत हो गई.

जबकि दूसरा घायल है जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंटल ट्रक कोलकाता से टावर एंगल लेकर बुलंदशहर के लिए निकला था.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

जिसमें राघवेंद्र और विमलेश नाम के दो ड्राइवर सवार थे घटना के वक्त राघवेंद्र ट्रक को ड्राइव कर रहा था कि तभी तेज गति से चल रहे ट्रक के वक्त उसकी आंख लग गई और अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया.

रोड से उतरकर खेत में घुस गया इस हादसे में औरैया निवासी राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इटावा निवासी विमलेश घायल है.

अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, देश ही नहीं विदेश से भी आएंगे लोग

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले आई जहां पर घायल का उपचार चल रहा है और मृतक केशव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

LIVE TV