
REPORT- RAJ SAINI
जौनपुरः धरती के भगवान माने जाने वाले डाक्टरो में अब मानवीय सवेदनाएं गायब होने लगी है। इसकी बानगी देखने की मिली है जौनपुर के एक सरकारी अस्पताल में । इस अस्पताल में मरीजो के बेहतर इलाज के लिए लगायी गयी एसी को चिकित्साधीक्षक ने निकलवा करके अपने आवास में लगवाकर ठण्डी हवा खा रहे है।
उधर गम्भीर रोगो से पीड़ित मरीजो का दर्द उस उमस भरी गर्मी दोगुनी कर दे रही है। हैरत की बात यह है कि उक्त चिकित्सक का तबादला सीएमओ ने कर दिया है इसके बाद वे केराकत में ही पांव जमाए बैठे है। उनके खिलाफ कई जांच भी शुरू हो गयी है, सीएमओ खुद अस्पताल का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान एसी अस्पताल के बजाय साहेब के सरकारी आवास में लगी पायी गयी। सीएमओ ने उन्हे नोटिस भी दिया इसके बाद भी डाक्टर साहब एसी की हवा आज तक ले रहे है।
केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजो के इलाज के लिए सरकार ने आपरेशन थियेटर में पांच वर्ष पूर्व एसी लगवाया था। सरकार का मंशा था कि एसी होने से मरीजो का बेहतर इलाज होगा, इंफेक्शन फैलने का खतरा कम होगा। लेकिन इस केन्द्र पर तैनात चिकित्साधीक्षक डा0 विशाल सिंह यादव को गर्मी इस कदर लगी कि वे ओटी में लगी एसी को अपने सरकारी आवास में लगवा दिया। उधर डाक्टर साहेब एसी में आराम फरमाने लगे है इधर इलाज के लिए आने वाले मरीज इस उमस भरी गर्मी से बेहाल परेशान होने लगे है।
इसी बीच डा0 यादव का तबादला सीएमओ ने कर दिया। ट्रांसफर होने के बाद भी डाक्टर साहब केराकत में ही पांव जमाये बैठे है। उधर स्थानीय जनता की शिकायत पर उनके खिलाफ जांच भी शुरू हो गयी है। शिकायत पर सीएमाओ रामजी पाण्डेय खुद 6 सितम्बर को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओटी से एसी गायब मिली।
खुशखबरी! युवाओं को मिला रहा हैं सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां…
डाक्टरो ने बताया कि एसी को चिकित्साधीक्षक अपने सरकारी आवास में लगा लिया है। इस मामले पर सीएमओ से बातचीत किया तो उन्होने बताया कि मैने उनका तबादला कर दिया है तथा जनता की शिकायत पर डा0 विशाल यादव के खिलाफ जांच भी चल रही है। तबादला होने के बाद भी उन्होने नये चिकित्साधीक्षक को चार्ज नही दिया है वे अपना ट्रांसफर रूकवाने के चक्कर में पड़े है।