कमालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता से अस्पताल कर्मियों ने ठगे 1100 रूपये
REPORT- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाख प्रयासों के बावजूद आज देश में भ्रष्टाचार की समस्या जस की तस बनी हुई है जो ये बताने के लिए काफी है कि देश की बदहाली का जिम्मेदार जितना तंत्र है उतनी ही आम जनता भी है.
देश सभी क्षेत्रों में प्रगति पथ पर अग्रसर दिखाई देता है, लेकिन भ्रष्टाचार पर हमारा सिर झुक जाता है. सरकार बदल जाती है, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं.ताजा मामला फर्रुखाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज का है.
जहा एक महिला ने पुत्र को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद ही महिला के पति ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने उसके परिजनों से जबरन 1100 रुपये ऐंठ लिए हैं। लोगों के समझाने पर वह शांत हुआ।
क्षेत्र के गांव सिंगुरापुर निवासी महिला गीता पत्नी सुनील को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस दौरान आशा उनके साथ आई। रात को गीता ने पुत्र को जन्म दिया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे गीता के पति सुनील ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों से कर्मचारियों ने जबरन 1100 रुपये ले लिए हैं।
हापुड़ में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
वह बहुत गरीब है। वह पत्नी के प्रसव के लिए उधार रुपये लाया था। उसने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। सुनील ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एक रुपये का पर्चा बनाकर इलाज किया जाता है। लेकिन कमालगंज सीएचसी में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से खुशी के नाम पर जबरन वसूली की जाती है।
उसके हंगामा करने से वहां भीड़ लग गई। लोगों ने उसे समझाकर शांत किया। आप तस्वीरों में साफ तौर से सुन सकते है की अस्पताल स्टाफ कितनी बेशर्मी से कबूल कर रहा है की 6 सौ रूपये लिए है इस मामले में अस्पताल के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.