जोक्स 1
पप्पू- पापा अगर रास्ते में,
100 और 50 रुपए का नोट मिलें,
तो आप कौन-सा उठाएंगे???
संता- 100 का..
पप्पू- इसीलिए तो आप पर,
चुटकुले बनते है.
दोनों नोट भी तो उठा सकते हो.
पति बाल कटवाकर घर आया.
पति- देखो मै तुमसे 10 साल,
छोटा दिख रहा हूं ना……
पत्नी- एकदम टकला करवा लेते,
तो ऐसा लगता अभी-अभी पैदा हुए हो.
जोक्स 3
डॉक्टर- आपकी पत्नी बस दो,
दिन की मेहमान है,
‘आई एम सो सॉरी’.
पति- अरे डॉक्टर साहब इसमें,
सॉरी की क्या बात है.
निकाल लेंगे जैसे तैसे दो दिन भी.