
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद: गाजियाबाद मसूरी के इकला गांव के ग्रामीणों ने आसपास के गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा। आसपास के ग्रामीणों ने रघुनाथ पुर बिजली घर का किया घेराव कर दिया धरना।
किसान संघर्ष समिति के नेताओ ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। बार बार शिकायत करने के बाद भी भ्रस्टाचारियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्यक्त हैं। किसान का ये संघर्ष अब आर पार का संघर्ष होगा बिजली विभाग की मनमानी अब नही चलने देंगे किसान ।
इस दौरान किसान नेता टीकम नागर ने कहा कि भारी बिजली कटौती व रिश्वतख़ोरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगी। रिश्वतखोर भ्रष्ट अधिकारियों का मुंह काला करेंगे। सड़क से उतरकर जेल तक आन्दोलन करेंगे किसान।
किसानों का शोषण बिल्कुल भी नही होने देंगे। नागर ने आगे कहा कि बिजली विभाग की मनमानी के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का लगातार सामना करना पड़ रहा है। वही किसानों को उनकी तह सीमा के उपरांत भी बिजली नहीं दी जा रही। साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों के घर पर आकर उनसे अवैध उगाही का धंधा करते हैं। उन्हें डरा धमका कर उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलने का भी कार्य किया जाता है। इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से भी की गई पर अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई।
बड़ा खुलासा! सेना के कॉन्फिडेंशियल सामान भरे ट्रक को लूटने वाला शक्स गिरफ्तार
जबकि ऐसा लगता है कि बिजली विभाग में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। और उन लोगों ने ही ऐसे उगाही बाज कर्मचारियों को ग्रामीणों से उगाही करने के लिए छोड़ रखा है। अगर भ्रष्टाचार व उगाई बंद नहीं हुई तो किसान एक बड़ा आंदोलन भी छेड़ेंगे।